पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5।8 मापी गई है। भूकंप के डर से लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने यह जानकारी दी।
एनसीएस के मुताबिक, भूकंप (Earthquake) रविवार शाम 4 बजकर 41 मिनट पर आया और इसका केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के झटकों की वजह से सहमे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों में भय का माहौल दिखा।
जानकारी के मुताबिक, असम के उदलगुरी जिले में रविवार शाम को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। उदलगुरी जिले के साथ-साथ उसके आस-पास के जिलों में भी धरती हिली है। एनसीएस के मुताबिक भूकंप के झटके असम के साथ-साथ बंगाल और भूटान में भी महसूस किए गए है।
बताया जा रहा है कि भूकंप के दौरान धरती हिलने से लोग सहम गए और घरों को छोड़कर बाहर निकल गए। वैसे भूकंप के झटकों से अभी तक किसी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है।