असम में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। अभी कुछ देर पहले ही असम के सोनितपुर में भूकंप के झटके मससूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 रही और भूकंप का केंद्र सोनितपुर था।
समाचार एजेंसी के मुताबिक भूकंप के झटके 6 बजकर 13 मिनट पर महसूस किए गए। अभी तक भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
KGMU में बढ़ेंगे 267 ऑक्सीजन वाले बेड, चिकित्सा मंत्री ने किया निरीक्षण
इससे पहले भी असम के तेजपुर में भूकंप के लगातार झटके महसूस किए गए थे। बीते बुधवार की सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर आए इस झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई।
यह झटका इतना तेज था कि पड़ोस के अरुणाचल प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से और बिहार तक महसूस किया गए थे।