मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप की वजह से लोग दहशत में हैं सभी अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। इस भूकंप की तीव्रता 3.4 रही। इसका केंद्र मंडी जिले के सुंदर नगर के जयदेवी में धरती से 5 किलोमीटर रहा। कुछ समय पहले 23 फरवरी को भी भूंकप की वजह से यहां की धरती कांप उठी थी।
मंडी जिले में रविवार सुबह 9:18 पर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 आंकी गई। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर नीचे मापा गया है। सुंदर नगर के जयदेवी में भूकंप का केंद्र रहा। फिलहाल, इन झटकों से नुकसान की सूचना नहीं है।
म्यांमार में फिर कांपी धरती, आया इतनी तीव्रता का भूकंप
इससे पहले इसी साल 7 जनवरी को 3.4 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए थे। मंडी, चंबा, कांगड़ा, लाहौल और कुल्लू भूकंप के मामले में अति संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल है।
हिमाचल प्रदेश भारत में सिस्मिक जोन IV और V में आता है, जो ज्यादा भूकंपीय जोखिम वाले क्षेत्र हैं। इसका कारण इसकी भौगोलिक स्थिति और भू-वैज्ञानिक संरचना है।