Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

18 घंटे में चार बार कांपी घाटी, अब किश्तवाड़ में भूकंप के झटके

Earthquake

Earthquake

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पिछले 18 घंटे में भूकंप (Earthquake) के 4 झटके महसूस किए गए हैं। चौथा झटका सुबह 8 बजकर 29 मिनट पर महसूस किया। चौथी बार आए भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ बताया गया है। तीसरा झटका आज सुबह 7.56 मिनट पर आया। भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई जबकि भूकंप का केंद्र कटरा रहा। पहला झटका मंगलवार को दोपहर 2 बजे के आसपास महसूस किया गया था जबकि इसके करीब 13 घं टे बाद रात 2 बजकर 20 मिनट पर दूसरा झटका महसूस किया गया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। इस बार भूकंप का केंद्र कटरा रहा। हालांकि, भूकंप के इन झटकों से किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं है।

मंगलवार दोपहर महसूस किए गए भूकंप की झटकों की तीव्रता 5.4 मापी गई थी। जबकि इसका केंद्र डोडा में था। भूकंप (Earthquake)  के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए वहीं, कई घरों की दीवारों में क्रेक भी देखने को मिला है। अधिकारियों के मुताबिक डोडा जिले के गुंधो-भलेसा गांव में भूकंप के दौरान दीवार गिरने से पांच स्कूल छात्र घायल हो गए। छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, छात्र खतरे से बाहर बताए गए।

बिजली मंत्री को ED ने किया गिरफ्तार, कार्रवाई के बीच उठा सीने में दर्द

समान्य तौर पर 5 तीव्रता से ऊपर के भूकंप (Earthquake)  को तेज माना जाता है। यही वजह रही है कि डोडा समेत कई इलाकों में भूस्खलन और दीवारों में क्रेक की समस्याएं देखने को मिली। भूकंप के झटकों के बाद डोडा में हुए भूस्खलन की वजह से स्थानीय यातायात भी प्रभावित रहा। कई घरों की दीवारें क्रेक हो गई।

भूकंप के झटकों (Earthquake Tremors)  से निवासी चिंतित

भूकंप के बार-बार आ रहे झटकों ने स्थानीय निवासियों के सामने एक नई चिंता पैदा कर दी है। निवासी अपनी सुरक्षा के साथ-साथ इलाके में चल रही निर्माण कार्य की गतिविधियों के दीर्घकालिक परिणामों को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यही स्थिति रही तो फिर उन्हें रहने के लिए कोई सुरक्षित जगह खोजनी होगी।

Exit mobile version