श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। साथ ही साथ श्रीनगर में भी भूंकप महसूस किया गया है। ये झटके 12 बजकर 20 पर आया है। जानकारी के मुताबिक, घाटी में मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। लोग दफ्तरों से बाहर निकल आए और खुले मैदान में जाकर खड़े हो गए।
इसका केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है। वहां भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 5.9 रही है।
अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में भूकंप का केंद्र रहा। भूकंप (Earthquake) की गहराई धरती से 86 किलोमीटर पर थी।
एक दिन पहले उत्तरी चिली में 5.7 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया था। 15 अप्रैल को अमेरिका में कैलिफोर्निया के सैन डिएगो काउंटी में भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 5.2 रही थी। भूकंप के कारण होने वाले कंपन को कैमरा में कैद किया गया था।
महाकुंभ में टेंट सिटी बसाने वाली कंपनी के गोदाम में भीषण आग, कई जिलों से बुलाएं गए फायर टेंडर
दक्षिणी कैलिफोर्निया में भूकंप से किसी के घायल होने या कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था।