पिछले 12 घंटे के भीतर भारत के तीन राज्यों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। जिनमें गुजरात, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र शामिल हैं। शुक्रवार-शनिवार रात में उत्तरी गुजरात में 3.4 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि, कहीं कोई जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
इंस्टीट्यूट ऑफ सिसमोलॉजी रीसर्च (ISR) के अनुसार, भूकंप (Earthquake) का केंद्र गुजरात के बानसकांठा में स्थित वाव रहा है, जो गांधीनगर से महज 27 किलोमीटर की दूरी पर है।
शनिवार की सुबह 3:35 बजे भूकंप आया था। वाव में भूकंप का केंद्र जमीन से 4.9 किलोमीटर नीचे था। इससे करीब एक घंटे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में 2.7 तीव्रता का भूकंप आया। वहीं, शुक्रवार रात 23:56 बजे लेह लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
7.4 के भूकंप से डोल गई यहां की धरती, सुनामी के अलर्ट से हड़कंप
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, शनिवार को रात 2:29 बजे जम्मू-कश्मीर के डोडा में 2.7 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। जिसका केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई में था। एजेंसी ने इससे पहले बताया कि शुक्रवार रात 23:56 बजे लेह लद्दाख में भूकंप 3.9 की तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में स्थिति था। फिलहाल, दोनों इलाकों में भूकंप के बाद जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।