लॉस एंजिल्स। हवाई द्वीप के दक्षिण भाग में 6.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र 35 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। हालांकि, जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। यूएस ज्यूलॉजिकल सर्वे ने ये जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार, भूकंप रविवार को नालेहू के दक्षिणपूर्व में लगभग 17 मील (लगभग 27 किमी) की दूरी पर आया, जो हवाई द्वीप के सबसे दक्षिणी सिरे पर स्थित है, साथ ही ये हवाई सीरीज में सबसे बड़ा और सबसे ज्वालामुखी सक्रिय द्वीप है।
पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में एक JCO समेत पांच जवान शहीद
एक रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती भूकंप के बाद अलग-अलग कई झटकों की सूचना मिली। हवाई आपात प्रबंधन एजेंसी ने भूकंप के बाद कहा है कि, प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के सभी उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर, हवाई द्वीपों के लिए सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
हवाई द्वीप और काउई और ओहू तक के निवासियों ने भूकंप को महसूस किया। अभी तक किसी बड़े नुकसान या घायल होने की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं आई है।