जम्मू। जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के पहाड़ी हिस्सों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दरमियानी रात को किश्तवाड़ जिले में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गयी। भूकंप (Earthquake) 30 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। कम तीव्रता वाले इस भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई।
भूकंप (Earthquake) से अब तक किसी के घायल होने या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।