लद्दाख। लद्दाख के लेह में देर रात तेज भूकंप के झटके आए है। बता दें कि, लेह इलाके में देर रात लगभग 12.30 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस हुए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गयी है। जैसे ही रात में भूकंप के झटके महसूस हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल गये।
मंहगाई को लेकर राहुल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- त्योहार का मौसम कर दिया फीका
बताया जा रहा है तीव्रता कम होने की वजह से भूकंप से किसी नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। इसी के साथ ही किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
वहीं, पड़ोसी देश म्यामांर में भी भूकंप आया जहां लोगों ने तेज झटके महसूस किये गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रात 11.58 बजे म्यामांर के मोनीवा में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गयी है।