Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो राज्यों की डोली धरती, इतनी रही भूकंप के झटकों की तीव्रता

Earthquake

Earthquake

ग्वालियर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.0 थी। बताया जा रहा है कि भूकंप सुबह 10.31 बजे आया।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप (Earthquake) का केंद्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। उधर, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर समेत आसपास के इलाकों में सुबह 10:39 भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र सूरजपुर के भटगांव से 11 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।

इससे पहले मंगलवार रात को भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6।6 थी। भूकंप (Earthquake) का असर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में था।

यूपी में कब होंगे निकाय चुनाव, OBC कोटे की रिपोर्ट पर SC में आज सुनवाई

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था। इन झटकों के बाद लोग दहशत में आ गए और अपने अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि, गनीमत रही कि अब तक देश से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई।

Exit mobile version