Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मध्य प्रदेश में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.9 तीव्रता मापी गई

Earthquake

earthquake

कोरोना लहर से परेशान,भयभीत लोगों को रविवार 11 अप्रैल की दोपहर आए भूकंप ने हिला कर रख दिया। अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों में महसूस किया गया।

कुछ सेकेण्ड तक तेज आवाज के साथ घरों की दीवारें हिल गयीं। पंखे -सामान हिलने लगे। लोगों ने इस कंपन और आवाज को स्पष्ट महसूस किया। बच्चे, जवान, बुजुर्ग सभी जान बचाने के लिये बाहर भागे।

रिटायर्ड फौजी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, हत्यारोपी युवक गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपपुर – बिलासपुर की सीमा पर इसका केन्द्र था। जमीन में दस किमी की गहराई पर 3.7 तीव्रता का भूकंप था। अनूपपुर, जैतहरी, वेंकटनगर, कोतमा, चचाई, धनपुरी में यह झटके महसूस किये गये, जबकि अधिक पहाड़ी ऊंचाई वाले राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक में भूकंप महसूस नहीं किया। भूकंप से किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

जानकारों की माने तो यह कंपन भू-गर्भीय घटना हैं जो गडग़ड़हट के साथ हैं ऐसा लगता हैं कि जमीन के अन्दर कोई भू परत धधकी हो। जिससे कंपन महसूस किया गया हैं।

Exit mobile version