राजकोट/अहमदाबाद। पिछले दो दिनों के दौरान सौराष्ट्र के मांगरोल-सोमनाथ के समीप अरब सागर में 3.5 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के झटके आए। कच्छ के खावडा के समीप शनिवार दिन के 12.16 बजे 3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
गुजरात के भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अनुसार इसके अलावा सौराष्ट्र और कच्छ के में कई कम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। 12 जुलाई, 2023 को भी सोमनाथ-चोरवाड के समीप समुद्र से 10 किलोमीटर की गहराई और मांगरोल से 58 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम भूकंप का उद्भव था। कच्छ में पिछले अंतराल में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए।
शनिवार को कच्छ के खावडा से 35 किलोमीटर उत्तर धोरडो के पास रिक्टर स्केल पर 3 की तीव्रता का भूकंप (Earthquake) दर्ज किया गया। इससे पूर्व कच्छ में 3 जुलाई को रापर क्षेत्र में 3.4 तीव्रता और दूधई में 22 जून को 2.9 तीव्रता का भूकंप आया।
इन भूकंपों के जमीन के ऊपरी स्तर पर आने की वजह से वाटर टेबल में बदलाव से लेकर भूमि के लेयर में फ्रैक्चर तक होने की आशंका रहती है।