जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज शुक्रवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई। भूकंप के हल्के झटके सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर लगे। इनको सीकर और फतेहपुर में भी महसूस किया गया। लोगों को करीब 3 सेकेंड तक भूकंप के झटकों का अहसास हुआ।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूकंप (Earthquake) का केंद्र जयपुर से 92 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में था।
भूकंप से हिली उत्तरकाशी की धरती, घरों से बाहर निकले लोग
कौन सा भूकंप होता है खतरनाक?
अभी तक भूकंप की अधिकमत तीव्रता तय नहीं हो पाई है। हालांकि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से खतरनाक माना जाता है। इसी पैमाने पर 2 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता है जो ज्यादातर महसूस नहीं होते हैं। 4.5 की तीव्रता का भूकंप घरों को क्षतिग्रस्त कर सकता है।