नई दिल्ली| आयकर रिटर्न (आईटीआर) आप घर बैठे भी भर सकते हैं। आयकर विभाग ने इसे काफी आसान बना दिया है। रिटर्न भरने के लिए कई तरह के फॉर्म होते हैं जिनका चुनाव आय के आधार पर करना होता है। आईटीआर एक सबसे आसान फॉर्म होता है जिसे सहज भी कहते हैं। यह खास तौर पर वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए होता है जिनकी आय 50 लाख रुपये से अधिक नहीं है। हालांकि, इनमें भी कई तरह की शर्तें होती हैं। ऐसे में आईटीआर भरने के लिए फॉर्म का चुनाव सावधानी से करें।
कौन भर सकता है आईटीआआर एक
- वेतन या पेंशन से सालाना आय 50 लाख रुपये से कम होने पर आप आईटीआर एक भर सकते हैं
- वेतन या पेंशन के अलावा एक मकान से कमाई सालाना 50 लाख रुपये से कम है तो ऐसे आयकरदाता आईटीआर एक भर सकते हैं
5जी सेवाएं शुरू करने पर 87 अरब और 100 अरब रुपये से अधिक के पूंजीगत व्यय होने का अनुमान
इनके लिए सहज नहीं आईटीआर एक
- अनिवासी भारतीय (एनआरआई) होने या किसी कंपनी का निदेशक होने पर आईटीआर एक नहीं भर सकते हैं
- सालाना कमाई 50 लाख रुपये से अधिक होने पर भी सहज फॉर्म आपके लिए नहीं है
- एक से अधिक मकान से आय हो रही है तो उस स्थिति में भी सहज नहीं भर सकते हैं
- गैर सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर होने भी सहज भरने की अनुमति नहीं है
- किताब या पेटेंट से रॉयल्टी मिलने की स्थिति में भी आईटीआर एक भरने के हकदार नहीं होंगे
- नफा-नुकसान को अगले वित्त वर्ष में समायोजित करने की स्थिति में भी सहज आप नहीं भर सकते हैं
- पारिवारिक पेशन को छोड़कर अन्य श्रोत से आय है तो यह फॉर्म आपके लिए नहीं है
- धारा 90 या 91 के तहत टैक्स छूट लेने की स्थिति में भी आईटीआर एक आपके लिए नहीं है।