Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Instagram की रील वायरल कराने का आसान तरीका, आने लगेंगे हजारों व्यू

instagram reel

instagram reel

आजकल हर शख्स Instagram पर रील्स बना रहा है और चाहता है कि उसकी हर रील पर हजारों व्यू आ जाएं, ताकि वो भी दूसरे इन्फ्लुएंसर की तरह कमाई कर सके. लेकिन ज्यादातर लोगों की रील्स पर व्यू नहीं आते हैं जिसकी वजह से वो निराश हो जाते हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप ऐसा क्या कर सकते हैं कि जिससे आपकी रील्स पर व्यू आ जाएं और ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी प्रोफाइल पर विजिट करें .

वैसे तो इसके लिए कोई स्पेशल तरीका नहीं होता है लेकिन आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए आपको विडियो बनाते टाइम से लेकर पोस्ट करने तक में कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा. जिसके बाद आपकी रील्स कमाल दिखाने लगेंगी.

रील्स वायरल कराने का आसान तरीका

अगर आप चाहें तो आप रील्स में Rimix Reels के फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आप दूसरो की रील्स के साथ अपनी रील शूट कर सकते हैं और उन्हें पोस्ट कर सकते हैं. इससे जब आप किसी के साथ अपनी रील रिमिक्स करते हैं तो उसके फॉलोअर्स भी आपकी प्रोफाइल को देख पाते हैं. इससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स आपकी प्रोफाइल पर विजिट कर पाते हैं.

रील्स रिमिक्स करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

>> इसके लिए सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर जाएं और नीचे राइट साइड पर अपनी फोटो पर क्लिक करें.

>> इसके बाद मोर के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर सेटिंग्स और प्राइवेसी पर क्लिक करें.

>> अब जो लोग आपके रिमिक्स कर सकते हैं उन्हें अलाउ करें इसमें फोटो और वीडियो दोनों के लिए ऑप्शन होता है आप इन्हें टर्न ऑन कर सकते हैं.

गणेश उत्सव पर VIVO का बंपर ऑफर, 5G फोन पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

>> ध्यान दें अगर आप अपना अकाउंट 24 घंटे से ज्यादा प्राइवेट रखते हैं तो आपकी रिमिक्स वीडियो डिलीट हो जाती है. इसके अलावा अगर आप अपनी वीडियो को डिलीट करते हैं तो आपकी रिमिक्स की हुई वीडियो भी हट जाती है.

Exit mobile version