गुवाहाटी। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि असम में हमने फैसला किया है कि किसी भी रेस्टोरेंट या होटल में बीफ नहीं परोसा जाएगा और साथ ही इसे किसी भी सार्वजनिक समारोह या सार्वजनिक स्थान पर भी नहीं परोसा जाएगा। इसलिए आज से हमने होटलों, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थानों पर बीफ खाने पर पूरी तरह से रोक लगाने का फैसला किया है।
पहले हमारा फैसला मंदिरों के पास बीफ खाने पर रोक लगाने का था, लेकिन अब हमने इसे पूरे राज्य में लागू कर दिया है कि आप इसे किसी भी सामुदायिक स्थान, सार्वजनिक स्थान, होटल या रेस्टोरेंट में नहीं खा पाएंगे।
डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने वाले चढ़े STF के हत्थे, 3 अरेस्ट
असम के मंत्री पीयूष हजारिका ने ट्वीट किया कि मैं असम कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वह बीफ बैन का स्वागत करे या पाकिस्तान जाकर बस जाए।