अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assemblly Election) के दोनों चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। अब आठ दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे, जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि इस बार गुजरात की सत्ता पर किसका कब्जा रहेगा। बीते सोमवार को अंतिम चरण में 93 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी अहमदाबाद के रानिप में स्थित निशान स्कूल में मतदान किया था। चुनाव आयोग को वोट डालने के लिए जाते समय रोड शो करने के लिए पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत मिली थी। वहीं अब चुनाव आयोग ने उन पर मामला दर्ज किया है।
बता दें, गुजरात कांग्रेस(Congress) इकाई के लॉ सेल के अध्यक्ष योगेश रवानी (Yogesh Ravani) ने इसको लेकर शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बीजेपी का झंडा लेकर और भगवा दुपट्टा पहने हुए थे। वोट डालने जाते समय वह रानीप के मतदान केंद्र से 500-600 मीटर दूर अपनी गाड़ी से उतर लिए और आसपास इकट्ठा हुए लोगों के साथ चले। ये आचार संहिता का उल्लंघन है।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की थी। योगेश रवानी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती से मुलाकात कर शिकायत सौंपी थी। उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि वे इस मुद्दे पर गौर करेंगे।
Exit Poll- गुजरात फिर बीजेपी के साथ, हिप्र में टक्कर के बीच बढ़त, दिल्ली में ‘झाड़ू’
कांग्रेस पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने भी प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि चुनाव आयोग चुप है, क्योंकि वह डरा हुआ है? आचार संहिता के उल्लंघन के ऐसे मामलों को लेकर कांग्रेस कानूनी कदम उठाने को लेकर चर्चा कर रही है। पवन खेड़ा ने कहा था कि किसी भी व्यक्ति की वोट की कीमत उतनी ही होती है, जितनी प्रधानमंत्री के वोट की होती है।
प्रधानमंत्री वोट करने के लिए निकलते हैं तो ढाई घंटे का रोड शो करते हैं। चुनाव आयोग की क्या मजबूरियां हैं कि उसे कुछ सुनाई और दिखाई नहीं देता। बड़ा अफसोस होता है कि चुनाव आयोग आंख मूंदकर बैठा हुआ है। यह आचार संहिता का उल्लंघन का मामला है। ऐसा लगातार किया जा रहा है। हमें उम्मीद थी कि चुनाव आयोग कोई संज्ञान लेगा, लेकिन चुनाव आयोग डरा हुआ है।