चुनाव आयोग शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करेगा। चुनाव के घोषणा के बाद जानकारी मिल पाएगी कि किस राज्य में कितने चरण में और कितने-कितने तारीखों को वोटिंग होनी है।
साथ ही नामांकन, स्क्रूटनी, परिणाम आदि के तारीखों की भी जानकारी मिल जाएगी। अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं।
ग्रामीणों ने ली मुस्लिमों के बहिष्कार की शपथ, जानें पूरा मामला
5 राज्यों में से 4 राज्यों में एनडीए की सरकार है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी, गोवा में प्रमोद सांवत, मणिपुर में नोंगथोम्बम बीरेन सिंह और पंजाब में कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री हैं।