इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व तेज गेंदबाज डेवोन मैल्कम और डीन हेडली को मैच रेफरी नियुक्त करने का फैसला लिया है। मैल्कम और हेडली का नाम मैच रेफरियों की कमिटी में शामिल किए गए पांच नामों में शामिल हैं। बता दे इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। यह दोनों पूर्व खिलाड़ी शानदार करियर के बाद कोच की भूमिका निभा चुके हैं। पिछले महीने ईसीबी ने बड़ा कदम उठाते हुए पुरुष टीम के नेशनल सिलेक्टर एड स्मिथ को हटा दिया था और टीम चयन की जिम्मेदारी कोच क्रिस सिल्वरवुड को सौंप दी थी।
तीसरे वनडे में श्रीलंका ने बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त, क्लीन स्वीप से बची
अगर बात करें मैल्कम की तो उन्होंने टेस्ट में 128 विकेट सहित फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 से अधिक विकेट लिए हैं। हेडली ने चोट से करियर प्रभावित होने से पहले 60 विकेट चटकाए थे। यह ईसीबी की विविधता के प्रति प्रतिबद्धता का संकेत है। पिछले साल पूर्व टेस्ट अंपायर जॉन होल्डर ने आरोप लगाया था कि ईसीबी ने 1992 के बाद से फर्स्ट क्लास के लिए अश्वेत मैच अधिकारियों को नियुक्त नहीं किया है। उन्होंने इसकी जांच की भी मांग की थी। सीबी ने इसके बाद कई उपायों की भी घोषणा की जिसमें यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता भी शामिल है कि 2021 के अंत तक राष्ट्रीय पैनल पर कम से कम 15 प्रतिशत अंपायर अश्वेत और अल्पसंख्यक जातीय (बीएएमई) पृष्ठभूमि से होंगे। फिलहाल यह आंकड़ा आठ फीसदी है।