Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ईसीबी अब अपने खिलाड़ियों के सोशल मीडिया अकाउंट की करेगा समीक्षा

ECB will now review the social media accounts of its players

ECB will now review the social media accounts of its players

हाल ही में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अपने खिलाड़ियों के सोशल मीडिया अकाउंट की समीक्षा करेगा, जिससे खिलाड़ियों पर उनकी आपत्तिजनक पोस्ट के लिए अनुशासनात्मक प्रतिबंध लग सकता है। ईसीबी ने एक बयान में कहा, ‘बोर्ड कार्यकारी की सोशल मीडिया समीक्षा की सिफारिश पर सहमत हो गया, जिसमें किसी भी पुराने मुद्दे का निपटारा किया जाएगा, खिलाड़ियों को आगे उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारियों की याद दिलाई जाएगी और उन्हें साथ ही सबक सीखने में मदद होगी।’

ईसीबी बोर्ड की एक बैठक बुधवार को हुई थी। ईसीबी ने बयान में कहा, ‘बोर्ड स्पष्ट था कि यह प्रक्रिया भविष्य में और अनुशासनात्मक कार्रवाई से नहीं बचाएगी, अगर यह जरूरी हुई तो लेकिन उम्मीद जताई गई कि खेल इस मुश्किल समय से मजबूती से निकल सकता है।’

जॉन सीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाई विराट की फोटो

ईसीबी ने इससे पहले तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को उन नस्लीय ट्वीट पर निलंबित कर दिया था, जो उन्होंने 2012-13 में की थी। ये ट्वीट पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ लार्ड्स पर ड्रॉ हुए पहले टेस्ट में उनके इंग्लैंड के लिए डेब्यू मैच के दौरान सामने आई, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया और खेल में नस्लवाद को लेकर बहस फिर से शुरू हो गई। जांच लंबित रहने तक खिलाड़ी को निलंबित कर दिया गया क्योंकि ईसीबी एक अन्य खिलाड़ी की आपत्तिजनक ट्वीट की जांच कर रहा है।

 

Exit mobile version