Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आर्थिक आंकड़ों से तय होगी घरेलू शेयर बाजार में साप्ताहिक की बढ़त

stock market

शेयर बाजार में महिलाओं की भागीदारी

नई दिल्ली| बीते सप्ताह निवेशकों का रूझान कमोबेश सकारात्मक रहा जिससे घरेलू शेयर बाजार में साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। निवेशक अगले सप्ताह बाजार में निवेश करने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक की बैठक के नतीजे, वाहन बिक्री के आंकड़ों,कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दैनिक मामलों और कोरोना वैक्सीन से जुड़ी खबरों पर नजर बनाये रखेंगे।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुझान, कच्चे तेल की कीमतें, रुपये की चाल और शुक्रवार को जारी आर्थिक आंकड़ों का असर भी शेयर बाजार पर दिखेगा। बीते सप्ताह शेयर बाजार में साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 267.47 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ 44,149.72 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 109.90 अंक यानी 0.85 प्रतिशत उछलकर 12,968.95 अंक पर पहुंच गया।

समीक्षाधीन अवधि में दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा मंझोली और छोटी कंपनियों को अधिक लाभ हुआ। निवेशकों ने पूरे सप्ताह के दौरान छोटी और मंझोली कंपनियों में जमकर पैसा लगाया जिससे बीएसई का मिडकैप 478.15 अंक यानी 2.91 प्रतिशत बढ़कर 16,914.65 अंक पर पहुंच गया। स्मॉलकैप भी 692.6० अंक यानी 4.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,875.15 अंक पर पहुंच गया।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक दो दिसंबर से होगी शुरू

अगले सप्ताह आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक होनी है, जिसके परिणाम चार दिसंबर को सामने आएंगे। 30 नवंबर से एक दिसंबर तक तेल नियार्तक देशों के संगठन ओपेक की बैठक होनी है, जिसका प्रभाव शेयर बाजार पर रहेगा। एक दिसंबर को वाहन कंपनियों की बिक्री के नतीजे आएंगे। सोमवार को गुरुनानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेगा इसलिए मंगलवार से बाजार में सामान्य कारोबार शुरु होगा।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 91,699 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक तथा भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक तथा बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 60,829.21 करोड़ रुपये घटकर 12,23,416.97 करोड़ रुपये रह गया।

एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 13,703.75 करोड़ रुपये घटकर 4,05,996.11 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 11,020.23 करोड़ रुपये घटकर 2,52,755.97 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 5,090.54 करोड़ रुपये घटकर 3,26,225.04 करोड़ रुपये रह गई। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,055.27 करोड़ रुपये घटकर 4,68,779.17 करोड़ रुपये पर आ गया।

Exit mobile version