Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘वोट डालने वाले का चेहरा देखा जाएगा…’, यूपी में मतदान के बीच बुर्का विवाद पर EC का बयान

Burqa

Burqa

लखनऊ। यूपी में बुर्का विवाद (Burqa Controversy) पर यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिन्वा ने कहा है कि जो भी वोट डालने आएगा उसका चेहरा देखा जाएगा। बीजेपी और सपा के पत्रों पर स्थिति स्पष्ट करते हुए नवदीप रिन्वा ने कहा है कि नियम ये है कि जो भी वोट डालने आएगा उसका चेहरा देखा जाएगा। उसका वोटर कार्ड देखा जाएगा। वोटर लिस्ट में उसके नाम के साथ फोटो का मिलान होता है। पर्दानशीं महिलाएं जहां ज्यादा होती है वहां महिलाकर्मियों को लगाया जाता है। वो पहचान सुनिश्चित करती हैं। यही व्यवस्था होती है।

यूपी में मतदान के बीच बुर्के (Burqa) को लेकर सियासी जंग चल रही है। बुर्के को लेकर समाजवादी पार्टी के बाद बीजेपी ने भी चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। बीजेपी ने कहा है कि बिना आइडेंटिफिकेशन के कराया गया मतदान फर्जी है। बीजेपी ने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि बुर्का (Burqa) पहनकर वोट देने जाने वाली महिलाओं को जांच के नाम पर परेशान न किया जाए। अखिलेश ने भी आज कहा कि पुलिस मतदाताओं की आईडी चेक नहीं कर सकती है।

चेकिंग के नाम पर महिलाओं को किया जा रहा है परेशान- सपा प्रत्याशी

फूलपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी मुर्तजा सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि पोलिंग बूथ पर लोगों को रोका जा रहा है। घरों पर पुलिस जा रही है और कार्यकर्ताओं को हटाने की बात कह रही है। प्रशासन के द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है। महिलाओं को भी चेकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर एजेंट को हटाया जा रहा है। पुलिस घर-घर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को लगातार परेशान कर रही है।

बुर्का पहनीं महिलाओं की हो चेकिंग- बीजेपी कैंडिडेट

फूलपुर से बीजेपी कैंडिडेट दीपक पटेल ने कहा है कि इस चुनाव में बीजेपी के पक्ष में माहौल है। बुर्का पहनकर वोटिंग पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बुर्का पहनी महिलाएं फर्जी वोटिंग का जरिया है।

UP By-Election: 11 बजे तक 20.51 फीसदी ​वोटिंग, कुंदरकी सीट पर सबसे अधिक, गाजियाबाद में सबसे कम मतदान

जब हिन्दू महिला का चेहरा देखा जा रहा है मुस्लिम महिला का भी चेहरा देखा जाए। चुनाव आयोग ने कहा बुर्का (Burqa) में महिलाओं को लेडी ऑफिसर चेक करें। एक एक महिला पांच-पांच वोट डाल रही है।

Exit mobile version