नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी और सीबीआई की जांच चल रही है. सोमवार को ईडी ने रिया समेत उनके भाई और पिता से 10 घंटे तक पूछताछ की थी. आज इस केस में अहम सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट रिया चक्रवर्ती की याचिका (बिहार से मुंबई केस ट्रांसफर करने) पर फैसला करेगी. इससे ये साफ हो जाएगा कि सुशांत केस की जांच सीबीआई करेगी या मुंबई पुलिस. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट बिहार, महाराष्ट्र, केंद्र सरकार और सुशांत सिंह राजपूत के पिता के दाखिल जवाबों पर फैसला सुनाएगी.
केंद्र सरकार ने बासमती और गैर बासमती चावल के एक्सपोर्ट की शर्तों में दी ढील
सूत्रों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती आज होने वाली सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में सीबीआई जांच की सहमति दे सकती हैं. सीबीआई जांच पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसका क्षेत्राधिकार मुंबई की अदालत होना चाहिए पटना की नहीं. हालांकि वो सुप्रीम कोर्ट से संरक्षण की मांग भी करेंगी. सूत्रों के मुताबिक, रिया मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक की मांग कर सकती हैं. रिया के मुताबिक, मीडिया ने उन्हें पहले ही सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहरा दिया है.
I request everyone to pray for a positive outcome of the Supreme Court hearing. #Warriors4Sushant #LetsPray #Godiswithus #JusticeforSushantSingRajput
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) August 11, 2020
ईडी का रिया एंड फैमिली पर शिकंजा कसता जा रहा है. अब ईडी रिया और उनके परिवार के मोबाइल फोन की जांच करेगी. ताकि मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनके हाथ रिया एंड फैमिली के खिलाफ सबूत मिल सके. ईडी रिया और उनके परिवार से इस मामले में दो बार पूछताछ कर चुकी है. बता दें, ईडी दो बार की पूछताछ के बाद भी रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं हैं. आने वाले दिनों में फिर से रिया एंड फैमिली को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
सुशांत के पिता ने 2019 में रिया को मैसेज किए थे. जिसमें उन्होंने रिया को लिखा था कि वे सुशांत से उनकी बात करा दें. ये मैसेज 29 नवंबर 2019 का है. जिसमें सुशांत के पिता ने लिखा- जब तुम जान गई कि मैं सुशांत का पापा हूं तो बात क्यों नहीं की. आखिर बात क्या है? फ्रेंड बनकर उसका देखभाल और उसका इलाज करवा रही हो तो मेरा भी फर्ज बनता है कि सुशांत के बारे में सारी जानकारी मुझे भी रहे. इसलिए कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो.
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी तीसरी बार ईडी के सामने पेश हुई हैं. श्रुति मोदी को ईडी के अधिकारियों ने कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स को जमा कराने के लिए बुलाया है. सोमवार को भी ईडी ने श्रुति मोदी से घंटों पूछताछ की थी.
सुशांत सिंह केस में रिया एंड फैमिली से पूछताछ के बाद अब ईडी एक्टर की बहन से पूछताछ करेगी. सुशांत की बहन मीतू सिंह आज ईडी के सामने अपना बयान दर्ज कराएंगी.
कोप्पल शहर के एक बिजनेसमैन के गृह प्रवेश में शामिल हुई उसकी मृत पत्नी, देखने वाले हैरान
सुशांत के पिता ने बेटे की बिजनेस मैनेजर रहीं श्रुति मोदी को भी व्हाट्सएप किया था. उन्होंने लिखा था- मैं जानता हूं कि सुशांत के सारे कार्ज और उसे भी तुम देखती हो. वह अभी किस स्थिति में हैं, इसके लिए बात करना चाह रहे थे. सुशांत से बात हुई थी तो उसने कह रहा था कि मैं बहुत परेशान हूं. अब तुम सोचो कि एक पिता को कितनी चिंता होगी उसके लिए. इसलिए तुमसे बात करना चाह रहा था. अब तुम बात नहीं कर रही हो तो मैं मुंबई जाना चाहता हूं. फ़्लाइट का टिकट भेज दो. ये मैसेज सुशांत के पिता ने श्रुति मोदी को 29 नवंबर 2019 को किया था.