Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विकास और जय के बीच एक साल में हुआ इतने करोड़ का लेनदेन, ED और IT करेगी जांच

विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई

विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई

कानपुर के चौबेपुर में आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे के बिज़नस पार्टनर व खजांची कहे जाने वाले जय बाजपेई  को पुलिस ने रविवार शाम छोड़ दिया। पुलिस की टीम जय बाजपेई को लेकर उसके घर तक छोड़ने आई।

घटना के बाद विकास दुबे से जुड़े साक्ष्य मिलने के बाद एसटीएफ जय बाजपेई को अपने हिरासत में लिया था। फिलहाल इनकम टैक्स और ईडी जय की बेनामी सम्पत्तियों और ब्लैक मनी की जांच करेगी। इससे पहले एसएसपी कानपुर दिनेश कुमार पी ने जय बाजपेई का पासपोर्ट और शस्त्र लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने थानाध्यक्ष नजीराबाद और बजरिया से इस बाबत रिपोर्ट तलब की है।

विकास और जय के बीच एक साल में हुआ 75 करोड़ का लेनदेन

पुलिस की जांच में पता चला है कि विकास दुबे और जय बाजपेई के बीच पिछले एक साल में 75 करोड़ रुपए की लेनदेन हुई। ये लेनदेन करीब 6 बैंक खातों से की गई। यही नहीं 5 करोड़ रुपए आईपीएल के सट्टे में भी लगाए जाने की बात सामने आई है।

विकास दुबे के गैंग में बर्खास्त दो सिपाही भी थे शामिल, मोबाइल नंबर से मिले कनेक्शन

पुलिस ने ईडी को भेजे दस्तावेज

मामले में यूपी पुलिस ने सभी दस्तावेज ईडी को भेज दिए हैं। पुलिस जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि विकास और जय के बीच सिर्फ बैंक खातों से ही नहीं कैश में भी करोड़ों की लेनदेन हुई। ये भी पता चला है कि इन्होंने आईपीएल के सट्टे में भी 5 करोड़ रुपए लगाए थे। पुलिस पुलिस और एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी जय बाजपेई बीसी चलाता था। वहीं विकास की काफी रकम सट्टे में लगाता था। जय बाजपेई ऑनलाइन सट्टा लगाता था। इस सट्टे में विदेशी लोगों की संलिप्तता पाई गई है।

इनकम टैक्स विभाग भी जुटा जांच में

बता दें विकास दुबे के फंड मैनेजर जय बाजपेई पर जांच एजेंसियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आयकर विभाग की बेनामी विंग उसकी 9 संपत्तियों की जांच करेगी। जय बाजपेई के खिलाफ ईडी (ED) भी अपनी जांच शुरू कर चुका है। बेनामी विंग जय के ब्रह्मनगर में 6 मकान, आर्यनगर में 2 मकान और पनकी में 1 मकान की खरीद-फरोख्त का ब्यौरा जांचेगा।

Exit mobile version