Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आप विधायक अमानतुल्लाह खान अरेस्ट, ED ने इस मामले में धरा

Amanatullah Khan

Amanatullah Khan

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी से आप विधायक अमानतुल्लाह खान ( Amanatullah Khan)  की गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने वक्फ बोर्ड नियुक्ति घोटाले के मामले में अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी की खबर के बीच आप के कई बड़े नेता अमानतुल्लाह ( Amanatullah Khan) के घर पहुंचने लगे हैं। इसी क्रम में मंत्री आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी उनके घर के लिए रवाना हो गए हैं।

ईडी ने दिन में अमानतुल्लाह ( Amanatullah Khan) दफ्तर बुलाया था। जहां ईडी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुई कथित अनियमितताओं के आरोप में पूछताछ की। कई घंटों की पूछताछ के बाद आखिरकार रात को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने उनसे मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पूछताछ की।

सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

सुप्रीम कोर्ट ने बीते सप्ताह आप विधायक की अंतरिम जमानत याचिका को रद्द कर दिया था और साथ ही निर्देश दिया कि 18 अप्रैल को ईडी की जांच में शामिल हों। 50 वर्षीय आप विधायक ओखला विधानसभा से वर्तमान विधायक हैं।

जानें क्या है दिल्ली वक्फ बोर्ड मामला

अमानतुल्ला खान ( Amanatullah Khan) पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए 32 लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती किया था। आरोप था कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में आप विधायक ने भ्रष्टाचार और पक्षपात किया था। इसके अलावा, अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराये पर दिया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने बोर्ड के धन का भी दुरुपयोग किया है, इसमें दिल्ली सरकार से मदद अनुदान शामिल है।

Exit mobile version