नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। ED ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को गिरफ्तार कर लिया है। ये कार्रवाई दिल्ली शराब नीति मामले में की गयी है। बताया जा रहा है कि इससे पहले ईडी ने सुबह उनके घर पर छापेमारी की गयी थी। दोपहर के बाद ED ने संजय सिंह (Sanjay Singh) को गिरफ्तार लिया।
इससे पहले इसी मामले में सांसद के कई अन्य करीबी लोगों के परिसरों की तलाशी ली गई थी। वहीं, संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं, इस खबर के बाद बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की रेड, शराब घोटाला मामले में कार्रवाई
बता दें कि, आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के यहां ईडी की छापेमारी के बाद बयानबाजी तेज हो गयी है। सीएम केजरीवाल ने इस मामले को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा था।
वहीं, भाजपा की तरफ से भी इसको लेकर पलटवार किया गया था। भाजपा नेता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस पूरे प्रकरण में सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरा।