नई दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले ED टीम सर्च वारंट लेकर पहुंची थी। टीम ने यहां सीएम केजरीवाल से पूछताछ की और उसके बाद उन्हें लेकर हेडक्वार्टर गई।
दिल्ली के शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने दिल्ली हाईकोर्ट से फौरी राहत की मांग की थी। कोर्ट ने फिलहाल दिल्ली सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ईडी की टीम, हाईकोर्ट से नहीं मिली थी राहत
इसके अलावा दो सप्ताह में ईडी से जवाब देने को कहा था। इसके बाद सीएम आवास परईडी की टीम पहुंची थी और सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal)से पूछताछ शुरू की थी। यहां तकरीबन डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद टीम उन्हें लेकर ईडी हेडक्वार्टर पहुंची और यहां कुछ देर पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।