Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ममता बनर्जी को बड़ा झटका, ED ने मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को किया गिरफ्तार

Jyotipriya Mallik

Jyotipriya Mallik

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक (Jyotipriya Mallik) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य में कथित करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार तड़के उनके साल्ट लेक स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि कथित राशन वितरण घोटाला मामले में ईडी (ED) ने गुरुवार को तड़के ज्योतिप्रिय मलिक (Jyotipriya Mallik) के परिसरों पर छापेमारी शुरू की थी। जांच एजेंसी ने कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में स्थित राज्य के वन मंत्री मलिक के दो फ्लैट पर केंद्रीय बलों की एक टीम के सहयोग से छापा मारा।

श्री मल्लिक (Jyotipriya Mallik) को पहले सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले जाया गया और बाद में उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

श्री मल्लिक (Jyotipriya Mallik)  ने गिरफ्तारी के बाद कहा, ‘मैं गहरी साजिश का शिकार हूं.’

इस कार्रवाई को प्रदेश के सत्ताधारी दल टीएमसी ने बदले की राजनीति बताया था। वहीं, गिरफ्तारी से पहले मलिक ने कहा था कि वह एक गंभीर साजिश के शिकार हैं। वह यही कह सकते हैं।

दूसरी ओर, भाजपा ने आरोप लगाया कि टीएमसी भ्रष्टाचार में गहरे तक डूबी हुई है। टीएमसी के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। ‘जब भी ईडी या सीबीआई टीएमसी नेताओं के आवासों पर छापे मारती है, तो वे इसे गलत और इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हैं।

Exit mobile version