Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोयला घोटाला में ED ने बांकुरा सदर थाने के इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

coal scam

coal scam

पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बांकुरा सदर पुलिस थाने एक इंचार्ज इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा को गिरफ्तार किया है। अशोक मिश्रा को बिनय मिश्रा का खास बताया जाता है।

कोयला तस्करी मामले में इससे पहले सीबीआई ने उन्हें समन भी किया था। इससे पहले 13  मार्च को बंगाल सीआईडी ने कोल स्कैम के मुख्य आरोपी अनूप मांझी के करीबी रणधीर सिंह को गिरफ्तार किया था। उसे दुर्गापुर उपमंडल के अंडाल से गिरफ्तार किया गया था।

बीते 30 मार्च को कोयला तस्करी मामले कथित मुख्य आरोपी अनूप मांझी उर्फ लाला निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर में पेश हुए था।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच PM मोदी की हाई लेवल बैठक, स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद

वह सीबीआई के कई नोटिस के बाद भी फरार चल रहा था। सीबीआई की तरफ से लाला को 30 मार्च को 11 बजे के पहले पेश होने के लिए कहा गया था। वह अपने साथ दो वकीलों के साथ 30 मार्च को 10:50 पर सीबीआई दफ्तर पहुंचा था। सीबीआई ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस और गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया था।

सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले की जांच के संबंध में लाला की संपत्ति भी सीज की थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक आदेश जारी कर मामले की अगली सुनवाई तक उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। मामले की अगली सुनवाई 6 अप्रैल को होनी है।

पंचायत चुनाव में सपा प्रसपा का तालमेल भाजपा को पहुंचा सकता है नुकसान

बता दें कि बीते साल नवंबर में कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने देशभर में अलग-अलग 40 जगहों पर छापेमारी की थी। इस दौरान सीबीआई के हाथ कुछ अहम सुराग लगे थे। इससे पहले अनूप मांझी उर्फ लाला और ECL के दो महाप्रबंधकों, दो मुख्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ ही दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ पट्टे की खदानों से कोयले की चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। अमित शाह ने भी अपनी रैली के दौरान कोयला तस्करी का मुद्दा उठाया था और अपने संबोधन में अनूप मांझी का भी जिक्र किया था।

Exit mobile version