Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ईडी ने रिया चक्रवर्ती व उसके परिवालों का फोन किया जब्त

रिया चक्रवर्ती Riya Chakraborty

रिया चक्रवर्ती

मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत अ​भिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी ने रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती व भाई शौविक चक्रवर्ती का फोन जब्त कर लिया है। इसके माध्यम इन सबके फोन के माध्यम जांच में सुबूत जुटाने का काम करेगी।

जम्मू और कश्मीर सरकार ने 19 अगस्त तक हाई स्पीड इंटरनेट पर लगाया प्रतिबंध

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की दो याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। इसमें से एक याचिका में रिया ने सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से पटना में दर्ज कराए गए मामले को मुंबई स्थानांतरित करने की अपील की है। इसके साथ ही अदालत बिहार, महाराष्ट्र, केंद्र सरकार और सुशांत के पिता की ओर से दाखिल जवाबों पर भी फैसला दे सकती है।

मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- तय वक्त पर ही होंगे बिहार विधानसभा चुनाव

रिया ने अपने हलफनामे में दलील दी है कि इस प्रकरण को लगातार सनसनीखेज बनाये जाने से उन्हें अत्यधिक सदमा पहुंचा है और उनके निजता के अधिकार का उल्लंघन हुआ है। उन्होंने सुशांत की मौत के मामले में पटना में दर्ज प्राथमिकी मुंबई स्थानांतरित करने के लिये शीर्ष न्यायालय में याचिका दायर की है, जिस पर होने वाली अगली सुनवाई की तारीख से एक दिन पहले सोमवार को उन्होंने यह बात कही थी।

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को फिर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी और सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ शुरू की है।  पिठानी ने कई समाचार चैनलों से कहा था कि वह 14 जून को बांद्रा के फ्लैट पर मौजूद थे जब सुशांत कथित तौर पर फंदे से लटक गए थे। इन दोनों से ईडी ने मंगलवार को भी पूछताछ की थी।

Exit mobile version