नई दिल्ली। दिल्ली में कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के एक और बड़े नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी के बाद राजधानी का सियासी पारा हाई है। आज संजय सिंह को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।
यहां कोर्ट ने ईडी को सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की पांच दिन की रिमांड भेज दिया है। इससे पहले संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा, फैसला अभी सुरक्षित है, अभी परिणाम आ जाएगा। मेरा अनुमान है कि रिमांड 1 हफ्ते की होगी।
10 दिन की मांगी थी रिमांड
ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट से संजय सिंह (Sanjay Singh) की 10 दिनों की रिमांड मांगी थी। हालांकि, ED ने कोर्ट में मौखिक रूप से कहा की अगर कोर्ट 7 दिन की रिमांड देगी तो भी चलेगा।
AAP सांसद संजय सिंह अरेस्ट, 10 घंटे की पूछताछ के बाद ED का एक्शन
ईडी ने रिमांड की मांग करते हुए कहा कि सजंय सिंह के घर से जो सबूत मिले है, उनके बारे में संजय सिंह से पूछताछ करनी है।