नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े लेन-देन के मामले में गुरुवार को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया।
आपको बता दें कि बीती 7 मार्च को ईडी ने तिहाड़ जेल में सिसोदिया (Manish Sisodia) से 6 घंटे तक पूछताछ की थी। इन 6 घंटों में सिसोदिया ईडी के तीखे सवालों से गुजरे। सबसे पहले पूछा गया कि 100 करोड़ की रिश्वत के बारे में आप क्या जानते हैं?
शूटिंग और सब्सिडी के लिए फिल्म निर्माता कंपनी ने मुख्यमंत्री धामी को दिया धन्यवाद
वहीं, दूसरा सवाल रहा कि आबकारी नीति में बदलने के पीछे क्या वजह थी? ईडी को सिसोदिया से पूछताछ के लिए तीन दिन का वक्त मिला था। होली पर्व की वजह से 8 मार्च को पूछताछ नहीं हो सकी। 9 मार्च को पूछताछ की गई।