Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखिलेश सरकार में हुए खनन घोटाले की जांच में फिर एक्टिव हुई ED

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ। समाजवादी सरकार (SP Government) में हुए खनन घोटाले की जांच (Mining Scam) एक बार ​फिर से तेज होने जा रही है। करीब डेढ़ साल तक ठंडे बस्ते में रहने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) में नए जांच अधिकारी की तैनाती की है।

बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई (CBI) के अलावा ईडी (ED) भी खनन घोटाले की जांच कर रहा है। इसमें तत्कालीन खनन मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) के साथ कई आईएएस अधिकारी भी जांच के दायरे में आए थे। ED गायत्री प्रजापति को दो बार रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के साथ ही करोड़ों की संपत्ति जब्त कर चुका है।

ईडी (ED) ने आईएएस अधिकारियों से भी पूछताछ की थी, लेकिन जांच पूरी नहीं हो सकी। इसमें सबसे बड़ी अड़चन खनन पट्टे आवंटित करने से संबंधित 23 फाइलें नहीं मिलने की वजह से आई थी।

UPPSC में ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी, मिलेगी 1.5 लाख सैलरी

सूत्रों की मानें तो इन अधिकारियों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा। वहीं, कई बार ईडी (ED) के अधिकारियों ने फाइलें देने के लिए शासन से पत्राचार किया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अब नए सिरे से जांच शुरू करने के साथ शासन से दोबारा फाइलें मुहैया कराने का पत्र लिखा जाएगा।

Exit mobile version