Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ED के अधिकारी पर एक्शन, ACB ने लिया हिरासत में

ED

ED

जयपुर। राजस्थान में बीते दिनों ED ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी की थी, इसके अलावा सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से FERA से जुड़े मामले में पूछताछ की थी। अब राजस्थान ACB ने ईडी के एक अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया है। जांच एजेंसी के अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने बिचौलिए के जरिए 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

सूत्रों के मुताबिक, ED अधिकारी नवल किशोर मीना पर आरोप है कि उन्होंने एक बिचौलिए के जरिए 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है, जिसके बाद राजस्थान सरकार की जांच एजेंसी ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी को हिरासत में लिया है।

दिवाली पर पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, मिलेगा बंपर रिटर्न

एसीबी ने ED अधिकारी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में ट्रैप किया था, जिसके बाद उससे जुड़ी जगहों पर छापेमारी की और फिर अधिकारी को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में जल्दी ही एसीबी आधिकारिक घोषणा कर सकती है।

Exit mobile version