Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आजम खान पर ईडी ने की बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी, जल्द पूछताछ करेगी

लखनऊ। सीतापुर जेल में बंद रामपुर के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) खान पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की है।

रेनोवेशन पर कंगना का जवाब- नहीं है पैसे, टूटे हुए ऑफिस से करूंगी काम

बताया जा रहा है कि ईडी की एक टीम आजम खान से सीतापुर जेल में जल्द पूछताछ करने पहुंचेगी। सूत्रों के अनुसार, जौहर यूनिवर्स‍िटी से जुड़ी जमीन को ईडी अटैच कर सकती है। ईडी ने इस यूनिवर्स‍िटी से जुड़े दस्तावेजों को जिला प्रशासन और हायर एजुकेशन आथारिटी से मांगा है।

अक्षय कुमार ने बताया- आयुर्वेदिक कारणों से मैं हर रोज पीता था गौमूत्र

पूछा गया है कि ये जमीन कैसे आजम खान को यूनिवर्स‍िटी के लिए दी गई? क्योंकि ये जमीन एनमी प्रॉपर्टी एक्ट के तहत आती है। इससे पहले आजम खान पर ईडी ने एक मामला और दर्ज किया था। इससे पहले ईडी ने जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े तमाम फंड और ट्रांजैक्शन की डिटेल जुटाई है।

सपना चौधरी का देसी लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, फैन्स कर रहे तारीफ

उधर, योगी सरकार कुछ ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिससे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम अगले 6 सालों तक चुनाव ही नहीं लड़ पायेंगे। अब्‍दुल्‍ला आजम को 72 महीनों तक चुनाव लड़ने से डिबार करने की योजना है। जानकारी के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में स्वार सीट से चुनाव जीतने वाले अब्दुल्ला आजम के निर्वाचन को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था, तभी से इसकी तैयारी की जा रही थी।

फेमस टीवी शो ‘बिदाई’ की एक्ट्रेस सारा खान कोरोना पॉजिटिव, किया होम क्वारंटाइन

बता दें कि यूपी में योगी सरकार आने के बाद से सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ी हैं। आजम और उनकी पत्नी-बेटे के खिलाफ कुल 83 मुकदमे दर्ज हैं। कुछ में गिरफ्तारी से उन्हें स्टे मिल गया है। वहीं कुछ मामलों में जमानत मिल गई। फिलहाल आजम खान किसानों की जमीन हथियाने सहित कई मामलों में आरोपी हैं।

Exit mobile version