Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नई आबकारी नीति मामले में ED की बड़ी कार्यवाई, 25 ठिकानों पर छापेमारी

ED

ED

नई दिल्ली। नई आबकारी नीति (New Excise Policy Case) में कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को दिल्ली के 25 जगहों पर छापेमारी (ED Raids) की है। अधिकारियों ने बताया है कि जिन परिसरों की तलाशी ली गई है, वे शराब के व्यापार और वितरण से जुड़े निजी प्रतिष्ठान हैं। जांच एजेंसी इस मामले में अभी तक कई स्थानों पर छापे (ED Raids)  मार चुकी है।

बता दें दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच कराए जाने की सिफारिश की थी। उपराज्यपाल ने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया था। इसी के बाद से यह शराब नीति जांच के दायरे में है।

नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने सितंबर में दिल्ली समेत करीब 30 जगहों पर छापा मारा था। ईडी की छापेमारी पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि पहले सीबीआई के छापे मारे गए, कुछ नहीं मिला। अब ईडी की छापेमारी में भी कुछ नहीं निकलेगा। देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है, अरविंद केजरीवाल जी जो काम कर रहे हैं, उसे रोकने का काम हो रहा है, लेकिन उसे रोक नहीं पाएंगे।

शराब घोटाले में अबतक तीन की गिरफ्तारी

आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने 17 अगस्त को केस दर्ज किया था। इसके बाद सबसे पहले शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया। इसके तत्काल बाद सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विजय नायर को गिरफ्तार कर लिया।वहीं, इस मामले में अभिषेक बोइनपल्ली की भी गिरफ्तारी हुई है। उसके खिलाफ फ्रेमिंग व इंप्लीमेंटेशन का आरोप है। मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की इस मामले में दर्ज उस प्राथमिकी से संबंधित है, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य को आरोपी बनाया गया है।

अंधाधुंध फायरिंग में पुलिस अफसर समेत पांच की मौत, आरोपी गिरफ्तार

सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने की थी छापेमारी

बता दें कि 19 अगस्त को नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के बाद ईडी ने भी सिसोदिया केस की फाइल सीबीआई से ली थी। सीबीआई की ओर से इस मामले में कुल 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम पहले नंबर पर है।

Exit mobile version