Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AAP सांसद के घर ईडी का छापा, सिसोदिया बोले- मोदीजी ने फिर अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया

ED raids at AAP MP Sanjeev Arora's house

ED raids at AAP MP Sanjeev Arora's house

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) के गुरुग्राम और अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम छापेमारी करने पहुंची है। यह कार्रवाई जमीन धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गयी है। वहीं, ईडी के एक्शन पर आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि 61 वर्षीय सांसद संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) के गुरुग्राम स्थित घर पर एक मनी लॉन्ड्रिंग केस के छापेमारी की गई है। यह एक जमीन धोखाधड़ी से जुड़ा केस है। अरोड़ा के अलावा पंजाब में कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। वहीं, अपनी पार्टी के सांसद के खिलाफ कार्रवाई पर आप के नेताओं ने खुलकर नाराजगी जाहिर की है।

मनीष सिसोदिया ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है। आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ED वाले रेड कर रहे है। पिछले दो सालों में इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया… कहीं भी कुछ भी नहीं मिला। लेकिन पूरी शिद्दत से मोदीजी की एजेंसियाँ लगी हुई है एक के बाद एक फ़र्ज़ी केस बनाने में। आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए यह लोग किसी भी हद तक जाएँगे। लेकिन कोशिश कितनी भी कर ले, आम आदमी पार्टी वाले ना रुकेंगे, ना बिकेंगे, ना डरेंगे।”

कराची एयरपोर्ट के पास विस्फोट में दो चीनी नागरिकों तीन की मौत, 17 घायल

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लिखा, “एक और सुबह, एक और रेड। आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED वाले पहुँचे है। मोदीजी की फ़र्ज़ी केस बनाने वाली मशीन 24 घंटे आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ी हुई है। SC ने भी कई बार इनको लताड़ा की झूठे केस बनवाना बंद करो, लेकिन फिर भी ED को समझ नहीं आ रहा। ये एजेंसियों कोर्ट को नही मानती, सिर्फ़ अपने आका की मानती है। लेकिन मोदी जी का अहंकार आम आदमी पार्टी के नेताओं के हौसलों के सामने बिल्कुल फेल है। फ़र्ज़ी केस और रेड वाले हथकंडों से आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी को तोड़ नहीं सकते मोदी जी।”

Exit mobile version