Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में ED की छापेमारी, आज से होने वाली BAMS परीक्षा स्थगित

Dr. Bhimrao Ambedkar University

Agra University

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (Dr. Bhimrao Ambedkar University) में शुक्रवार शाम प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची। अधिकारियों से बीएएमएस की परीक्षा में बदली गई कॉपियों के बारे में जानकारी ली। देर रात तक टीम विश्वविद्यालय (Dr. Bhimrao Ambedkar University) के खंदारी परिसर स्थित इंजीनियरिंग संस्थान में डटी रही। वहीं, परीक्षा नियंत्रक ने विज्ञप्ति जारी कर शनिवार से शुरू होने वाली BAMS की परीक्षा को स्थगित कर दी है। परीक्षा की अगली डेट जल्द जारी की जाएगी।

विश्वविद्यालय (Dr. Bhimrao Ambedkar University) प्रशासन ने बीएएमएस की परीक्षा के दौरान पकड़ी गई संदिग्ध कॉपियों को तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक के निर्देश पर सुरक्षित इंजीनियरिंग संस्थान में रखवा दिया था। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ प्रवर्तन निदेशालय के सदस्य भी इंजीनियरिंग संस्थान पहुंचे।

कॉपियां निकलवा कर देखीं और जब्त कर लिया। कॉपियां निकालने के लिए संस्थान का स्टाफ भी बुलाया गया। हालांकि ईडी के छापे के दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनके फोन रिसीव नहीं किए गए।

कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

ईडी के छापे की सूचना से कर्मचारियों में खलबली मच गई। ईडी इस मामले में विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी। छापे के दौरान संबंधित विभाग के कर्मचारियों के फोन भी बंद रहे।

Exit mobile version