मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख के ठिकानों पर फिर छापेमारी की है. यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है. ईडी की टीमों ने अनिल देशमुख के नागपुर और उनके गांवों के घरों में छापे मारे की हैं. ईडी की टीमों ने अनिल देशमुख के नागपुर से 100 किमी दूर स्थित वड़वीरा गांव में भी छापेमारी की है. इसी गांव में देशमुख का पुराना घर भी है.
Kanwar Yatra: श्रद्धालुओं को गंगाजल मुहैया कराने की तैयारी में योगी सरकार
4.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क
इससे पहले ईडी ने हाल ही में कार्रवाई करते हुए अनिल देशमुख और उनके परिवार की 4.20 करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क कर दी है। कुर्क की गई संपत्ति में मुंबई का एक रेजिडेंशियल फ्लैट शामिल है जिसकी कीमत 1.54 करोड़ रुपये बताई गई है. वहीं रायगढ़ में भी उनकी एक 2.67 करोड़ रुपये की जमीन को कुर्क कर लिया गया है।
कर्नाटक CM येदियुरप्पा अपनी शर्तों पर देंगे इस्तीफा, राज्यपाल पद का ऑफर ठुकराया
PMLA के तहत कुर्की के आदेश
अधिकारियों ने बताया कि PMLA के तहत कुर्की के प्रारंभिक आदेश जारी किये गए। और ईडी की तरफ से पूछताछ के लिए भेजे गए तीन समन के बावजूद देशमुख जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। ये समन महाराष्ट्र पुलिस से संबंधित 100 करोड़ रुपये के कथित घूस-सह-वसूली मामले के संबंध में जारी किए गए थे। जिसके चलते देशमुख को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
भारत का एक ऐसा किला जहां हज़ारों लोग रहते हैं बिना रेंट के
क्या है पूरा मामला
याद हो कि मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने पद से हटाए जाने के बाद 20 मार्च को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था। जिसमें आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कुछ पुलिस अधिकारियों को हर महीने मुंबई के बार और रेस्तरां से 100 करोड़ रुपये की वसूली करने को कहा था। इस पूरे मामले की जांच के लिए सरकार ने एक आयोग का गठन किया था।