Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Vivo पर ED का बड़ा एक्शन, यूपी-बिहार समेत 44 ठिकानों पर छापेमारी

vivo

vivo

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) टीम ने चीनी कंपनी से जुड़े एक मामले में मंगलवार को यूपी, एमपी और बिहार समेत देशभर में 44 ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी चीनी मोबाइल कंपनी Vivo और उससे संबंधित फर्मों पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है। सीबीआई इस मामले में पहले से जांच कर रही है।

बता दें कि चीनी मोबाइल कंपनियां भारत में आईटी और ईडी के रडार पर हैं। इससे पहले जांच एजेंसी ने FEMA के तहत Xiaomi के एसेट्स सीज किए थे। हालांकि, कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी।

ईडी ने ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी वीवो और उससे जुड़ीं फर्म के 44 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

पुलिस स्टेशन में युवक ने की पुलिस अधिकारी की पिटाई, वीडियो वायरल

कुछ समय पहले ही इसी मामले में वीवो का गुरुग्राम स्थित एचएसबीसी बैंक का खाता अटैच कर एसजीएसटी विभाग ने करीब 220 करोड़ रुपये की वसूली की है। सूत्रों ने यह भी बताया कि यह छापा करोड़ों की कर चोरी के खुफिया इनपुट के आधार पर की गई है। जिसमें कंपनी पर आरोप है कि उसने प्राप्त किए गए राजस्व से कम राजस्व को दिखाया है।

Exit mobile version