सिरसा। हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा (Gopal Kanda) के घर और दफ्तरों पर ED की रेड हुई है। बुधवार सुबह ईडी ने PMLA के तहत MDLR ग्रुप के दफ्तरों पर रेड मारी है। ये छापेमारी राज्य के अलग-अलग शहरों में हो रही है। उनके घर और दफ्तरों में PMLA के तहत रेड की जा रही है।
बता दें कि कांडा (Gopal Kanda) MDLR के प्रोमोटर थे। सिरसा विधायक गोपाल कांडा हाल ही में गीतिका शर्मा सुसाइड केस में राहत मिली थी और वो बरी हुए थे।
गोपाल कांडा (Gopal Kanda) ने 2008 में अपने पिता मुरलीधर लख राम के नाम पर MDLR एयरलाइंस कंपनी की शुरुआत की थी। हालांकि, एक साल बाद यानी 2009 में उन्होंने ये कंपनी बंद कर दी। इस दौरान कांडा की दूसरी कंपनियां चलती रहीं।
एयरहोस्टेस गीतिका सुसाइड केस में गोपाल कांडा को राहत, कोर्ट ने किया बरी
रियल एस्टेट के कारोबार में गोपाल कांडा ने जमकर पैसे कमाए। वैसे तो उन्होंने कई कारोबार में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन उनका रियल एस्टेट का कारोबार चल पड़ा