Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AAP के दिग्गज नेता के घर ED की छापेमारी

Deepak Singla

Deepak Singla

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जहां प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्त में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED ) दिल्ली और एनसीआर में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता दीपक सिंगला (Deepak Singla) के आवास सहित कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह छापा दिल्ली शराब घोटाले के संबंध में मारा गया है या फिर कोई अन्य मामला है।

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के कई नेता फंस चुके हैं। मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल पर ईडी एक्शन ले चुकी है। आरोप इतने गंभीर हैं कि मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से भी राहत नहीं मिल रही है।

गोवा के AAP प्रभारी हैं दीपक (Deepak Singla)

गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दीपक सिंगला (Deepak Singla) AAP के दूसरे नेता हैं जिनके आवास पर ईडी की रेड पड़ी है। दीपक सिंगला की गिनती आप के बड़े नेताओं में होती है। वह विश्वास नगर से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ा थ।

रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद बृह्मलीन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

दीपक (Deepak Singla)  गोवा के AAP प्रभारी और MCD के सह प्रभारी भी हैं। ईडी का कहना है कि हवाला के जरिए गोवा चुनाव में 45 करोड़ रुपए की रकम भेजी गई। यह छापेमारी इस कैश फ्लो से जुड़ी हो सकती है।
Exit mobile version