रांची। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर कैश बरामद किया है। प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर ईडी ने भारी नकदी जब्त की है। जिसको गिनने के लिए बैंक से कर्मचारियों और मशीनों को मंगवाया गया है।
दरअसल, ED ने ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के. राम (Virendra K. Ram) से जुड़े केस में यह छापेमारी की थी। कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था।
ED को जानकारी मिली थी कि आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के मंत्रालय में भ्रष्टाचार चल रहा था और ये पैसा नौकरों के घर पर जा रहा था।
प्लास्टिक दाना की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर
इसके बाद ED ने मंत्री आलमगीर के निजी सचिव के नौकर के घर पर छापेमारी की गई और वहां इतना कैश देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। सूत्रों की मानें तो नकदी 20 से 30 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है।