Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लालू की पार्टी की विधायक के घर ईडी का छापा, इस मामले में हुई कार्रवाई

ED officer Alok Ranjan committed suicide

ED officer Alok Ranjan committed suicide

पटना। ईडी ने यह छापा (ED Raids) अवैध रेत खनन से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर मारा है। विधायक किरण देवी के पति अरुण यादव भी पूर्व विधायक रह चुके हैं और रेत खनन के कारोबार से जुड़े हुए हैं।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में अरुण यादव भी केंद्रीय जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं। अवैध रेत खनन मामले में भी ईडी इन दोनों से पूछताछ कर रही है।

किरण देवी भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक हैं। उनके पति अरुण कुमार यादव ने भी संदेश विधानसभा क्षेत्र साल 2015 में विधानसभा चुनाव जीता था।

गौरी खान की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में ईडी करेगी पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह जब ईडी के अधिकारी किरण देवी के आवास पर पहुंचे तो विधायक वहां मौजूद नहीं थीं। भोजपुर के अगिआंव में विधायक से जुड़े सभी परिसरों पर भी तलाशी ली गई है।

बता दें कि पिछले साल भी, केंद्रीय जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले और अवैध रेत खनन मामले में भोजपुर में अरुण यादव के परिसरों पर छापेमारी की थी।

Exit mobile version