Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लालू यादव के करीबी नेता के 19 ठिकानों पर ED का छापा… 85 करोड़ के लोन फ्रॉड केस में एक्शन

ED raids the house of RJD leader Alok Mehta

ED raids the house of RJD leader Alok Mehta

पटना। बिहार में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता आलोक कुमार मेहता (Alok Mehta) के 19 ठिकानों पर छापेमारी की है। केंद्रीय जांच एजेंसी की यह कार्रवाई पटना और हाजीपुर में 9, कोलकाता में 5, वाराणसी 4 और दिल्ली में 1 ठिकाना पर चल रही है। पटना में मेहता के सरकारी और निजी आवास पर छापेमारी की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने वैशाली शहरी विकास सहकारिता बैंक में 85 करोड़ रुपए के घोटाले में एक्शन लिया है। आय से अधिक संपति के मामले में ED ने आलोक कुमार मेहता (Alok Mehta)  के घर पर रेड की है।

आरबीआई की रिपोर्ट के बाद हाजीपुर में 3 एफआईआर दर्ज हुई थी। सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम अलग-अलग ठिकानों पर रेड के दौरान दस्तावेजों की जांच में लगी हुई है। बिहार में पटना के अलावा, वैशाली जिले के महुआ के पास कोल्डस्टोरेज और महुआ के मिर्जानगर गांव में भी ईडी ने छापेमारी की है।

बता दें कि लालू यादव के करीबियों में से एक आलोक कुमार मेहता (Alok Mehta) राज्य की महागठबंधन सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री थे। आरजेडी के अंदर कई अहम फैसलों में भी मेहता की भूमिका होती है। वह समस्तीपुर के उजियारपुर सीट से विधायक हैं। वहीं, इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिससे पहले ईडी की कार्रवाई के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

Exit mobile version