Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईकोर चिटफंड मामले में ED ने तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी को भेजा समन

Partha Chatterjee

Partha Chatterjee

पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को तलब किया है।

उन्हें अगले सप्ताह साल्ट लेक के सीजीओ कंपलेक्स स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है। इसके अलावा कोलकाता के तृणमूल पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता को भी तलब किया गया है।

दोनों की तस्वीरें चिटफंड कंपनी के निदेशकों के साथ पाये गये थे  और ये कई बार कंपनी  के कार्यक्रमों  में शिरकत कर चुके हैं। इसी बारे में इनसे पूछताछ होगी।

अंबेडकर जयंती पर मायावती की ख़ास अपील, बोली- गरीबों को मुफ्त वैक्सीन दें सरकार

उल्लेखनीय है कि करीब 12 साल पहले अन्य चिटफंड कंपनियों के साथ आईकोर ने भी पश्चिम बंगाल में जड़े जमाई थी और अधिक रिटर्न के नाम पर लाखों निवेशकों के रुपये गबन कर गई थी।

2015 में राज्य सीआईडी ने इसकी जांच शुरू की थी और कंपनी के मालिक अनुकूल माइती की पत्नी और दो निदेशकों को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे जमानत दे दी गई थी।

मायके वाले, मेरी लाश देखने भी न आएं… वीडियो शूट कर फांसी पर झूल गई ‘मोनी’

सीबीआई ने जब चिटफंड मामलों की जांच शुरू की तो आईकोर को भी सूची में शामिल कर लिया और ओडिशा से अनुकूल को धर दबोचा गया।

Exit mobile version