Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस के दिग्गज नेता के घर पहुंची ED की टीम, इस बड़े मामले में चल रही पूछताछ

Bhupindra Singh Hooda

Bhupindra Singh Hooda

नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupindra Singh Hooda) के दिल्ली स्थित दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंची है। जांच एजेंसी की टीम लैंड डील केस (Land Deal Scam) में हुड्डा से पूछताछ कर रही है। बता दें कि पहले ही सीबीआई किसानों की जमीन अवैध तरीके से बेचने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर चुकी है।

जांच एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत नई दिल्ली स्थित हुड्डा (Bhupindra Singh Hooda) के कार्यालय में उनसे पूछताछ कर रही है। इस मामले में सीबीआई ने 2004-07 के दौरान भूमि अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं को लेकर केस दर्ज किया था।

1500 करोड़ की धोखाधड़ी का केस

जांच एजेंसी के मुताबिक कई किसानों और जमीन मालिकों ने आरोप लगाया था कि इस भूमि अधिग्रहण मामले में उनसे करीब 1,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है।

सुनंदा पुष्कर को याद कर भावुक हुए शशि थरूर, यूजर्स ने लगाई फटकार

साल 2019 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupindra Singh Hooda) पंचकूला स्थित प्रवर्तन निदेशालय के स्पेशल कोर्ट में पेश भी हो चुके हैं। एजेएल प्लॉट आवंटन और मानेसर जमीन घोटाला मामले में हुड्डा वविशेष कोर्ट में पेश हुए थे।

इस मामले में हुड्डा पर औने-पौने दामों में जमीन एजेएल को बेचने का आरोप है। तब हुड्डा पंचकुला के सेक्टर-6 में स्थित प्लॉट सी-17 के आवंटन से जुड़े मामले में फर्जीवाड़े के आरोप में पेश हुए थे।

Exit mobile version