Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घटेगा रसोई का खर्च, मोदी सरकार के इस फैसले से सस्ता हो जाएगा खाने का तेल

edible oil

edible oil

नई दिल्ली। खाने का तेल (edible oil ) सस्ता होने की उम्मीद बढ़ गई है। खाने के तेल (edible oil ) पर सरकार ने बढ़ा फैसला लिया है। 2 साल के लिए सरकार ने कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) खत्म कर दी है। सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के आयात पर कस्टम ड्यूटी खत्म की गई है। कृषि और बुनियादी शुल्क और विकास सेस भी खत्म किया गया है।

सरकार की ओर से बताया गया कि क्रूड सोयाबीन ऑयल और क्रूड सूरजमुखी के ऑयल के दो वित्तीय वर्ष (2022-23, 2023-24) के लिए प्रति साल 20 लाख मीट्रिक टन का आयात ड्यूटी फ्री किया गया है।

सरकार ने कहा है कि सीमा शुल्क और कृषि बुनियादी शुल्क और डेवलपमेंट सेस को खत्म किया गया है। यानी इन टैक्सों की अदायगी के बिना खाने के तेल को आयात करने की अनुमति रहेगी। माना जा रहा है कि इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी।

रिकॉर्ड उच्च स्तर पर महंगे हैं खाने के तेल (edible oil ) 

बताते चलें कि कुछ दिनों से रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचे खाने वाले तेलों के दाम में कमी आने की संभावना जताई जा रही थी। पॉम ऑयल (Palm Oil) के दुनिया के सबसे बड़े उत्पादक इंडोनेशिया (Indonesia) ने निर्यात पर लगी रोक को हटाने का निर्णय लिया है। इसी कारण भारत में खाने वाले तेल के मोर्चे पर लोगों को राहत मिलने की उम्मीद की जा रही थी।

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि अब सरकार खाने के तेल (edible oil ) जैसी जरूरी चीजें और इंडस्ट्रीज के लिए इम्पोर्टेड रॉ मटीरियल्स पर कस्टम ड्यूटी को कम करने पर गंभीरता से विचार करेगी।

जिले का नाम बदलने पर हिंसक प्रदर्शन, भीड़ ने फूंक दिया मंत्री का घर

दरअसल, सरकार महंगाई को काबू में लाने के लिए कई शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म उपायों पर गौर कर रही थी। इनमें खाने के तेल (edible oil ) जैसी जरूरी चीजों पर कस्टम ड्यूटी कम करना, इम्पोर्टेड रॉ मटीरियल्स पर ड्यूटी में कटौती, कई तरह के आयात पर लगने वाले एग्रीकल्चरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस (AIDC) में कमी जैसे उपाय शामिल हैं।

Exit mobile version