Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Instagram पर रील्स एडिट करना हुआ आसान, लॉन्च हुए 3 शानदार इफेक्ट्स

इंस्टाग्राम ने तीन नए इफेक्ट्स लॉन्च किए हैं, जो यूजर्स को म्यूजिक पर बेस्ड रील को एडिट करने और ऑन-स्क्रीन लिरिक्स कराने में मदद करेगा। सुपरबीट, डायनेमिक लिरिक्स और 3डी लिरिक्स, ये नए इफेक्ट्स क्रिएटर्स को रील्स पर म्यूजिक और एआर इफेक्ट को एक साथ करने में आसान तरीका देगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा, लोग मनोरंजक और मजेदार रील बनाना चाहते हैं लेकिन अक्सर उनके पास एडिटिंग के लिए मेहनत करने का समय नहीं होता है। आज हम तीन नए इफेक्ट लॉन्च कर रहे हैं, जो म्यूजिक के आधार पर उनकी रील में ऑटोमैटिक रूप से एडिटिंग करके और स्क्रीन पर उतार करके उनकी मदद करेंगे. इन फीचर्स को यूज करने के लिए यूजर्स को केवल इंस्टाग्राम पर रील कैमरा खोलना होगा और इफेक्ट ट्रे/गैलरी को खोलना होगा।

Meta या Horizon होगा फेसबुक का नया नाम

यूजर्स को इफेक्ट का सलेक्शन करना होगा और यहां तक कि एक म्यूजिक का सलेक्शन करने के लिए साउंड पिकर का उपयोग भी कर सकते हैं। इस बीच, कंपनी ने हाल ही में कोलैब्स के लॉन्च की घोषणा की है। इंस्टाग्राम ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग कैसे जुड़ते हैं, इसका एक बड़ा हिस्सा सहयोग करना है। कंपनी ने कहा, कोलैब्स के साथ, आप अपने फीड पोस्ट और रील्स पर एक सहयोगी को इनवाइट कर सकते हैं और अपने फॉलोवर्स के साथ कंटेंट शेयर कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम जुड़ा नया टूल

जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम नए टूल की टेस्टिंग कर रहा है, ताकि क्रिएटर्स के लिए अपनी सर्विस के जरिए पैसा कमाना आसान हो सके। इनगैजेट की रिपोर्ट, एप अब एफिलेटेड शॉप्स की टेस्टिंग कर रहा है, एक ऐसी सुविधा जिसका पहली बार जून में कंपनी ने अपने क्रिएटर वीक इवेंट में खुलासा किया था। एफिलेटेड शॉप्स फेसबुक की मौजूदा शॉपिंग फीचर का विस्तार है, जो पहले से ही डिटेल्ड रूप से उपलब्ध है। लेकिन स्टोरफ्रंट का लेटेस्ट वर्जन क्रिएटर्स को उन प्रोडक्ट्स से लिंक करने की परमीशन देता है जो पहले से ही उनके एफिलेटेड अरेंजमेंट का हिस्सा है। जब उनके फालोवर्स इन शॉप्स से प्रोडक्ट खरीदेंगे तो क्रिएटर्स को कमीशन फीस मिलेगी।

Exit mobile version