Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ED का एक्शन, CM चन्नी के करीबी समेत 10 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

ED

ED

चंडीगढ़। पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय ने 10 ठिकानों पर छापे मारे हैं। बताया जा रहा है कि ये छापमारी अवैध सैंड माइनिंग और पैसों के अवैध लेन देन के मामले में की गई है।

ED ने जिन ठिकानों पर छापे मारे हैं, उनमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी का मोहाली में स्थित आवास भी शामिल है।

इससे पहले विपक्ष भी सीएम चन्नी के नजदीकी लोगों पर सैंड माइनिंग के अवैध कारोबार में शामिल होने के आरोप लगा चुका है। बताया जा रहा है कि गैरकानूनी सैंड माइनिंग को लेकर पंजाब में मोहाली समेत कुल 10-12 अलग-अलग जगहों पर ईडी ने रेड मारी।

ईडी ने मोहाली की होमलैंड सोसाइटी पर भी छापा मारा है, जहां सीएम चन्नी के साले का मकान है। आरोप है कि भूपिंदर ने रेत खनन के ठेके हासिल करने के लिए कथित तौर पर पंजाब रियल्टर्स नाम की एक फर्म बनाई थी। ईडी को शक है कि रेत खदान के ठेके लेने में काले धन का इस्तेमाल किया गया है।

बलि के बकरे की जगह पकड़ने वाले की काट दी गर्दन

ईडी ने ये छापे ऐसे वक्त में मारे हैं, जब राज्य में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इन छापों के बाद राज्य में राजनीतिक बयानबाजी तेजी होगी।

Exit mobile version